चुड़ैल की डरावनी कहानी | Hindi Chudail Ki Kahani
Hindi Chudail Ki Kahani: मैं आप सबके लिए भूतिया कहानियां, भूत और चुड़ैल की कहानी, चुड़ैल की कहानी सच्ची घटना, बच्चों की भूतिया कहानी लाते रहता हूँ।
भूत-प्रेत कहानी की कड़ी में आपको भूत प्रेत और चुड़ैल की कहानी पढ़ने को मिलेगी। तो चलिए शुरू करते है Hindi Chudail Ki Kahani।
चुड़ैल की कहानी | Hindi Chudail Ki Kahani
Bhoot Story in Hindi: एक गांव में रामू नाम का हलवाई रहता था। वह बहुत ईमानदार और मेहनती व्यक्ति था। रामू हलवाई बहुत स्वादिष्ट मिठाइयां बनाता था जिसके कारण लोग दूर दूर से उसको अपने समारोह में मिठाईयां बनवाने के लिए बुलाते थे। एक बार पास के गांव के मुखिया के यहां शादी का प्रोग्राम था जिसमें रामू को मिठाई बनाने के लिए बुलवाया गया।
रामू गांव में जाकर मुखिया के यहां अच्छी-अच्छी मिठाईयां बनाता है जिसके पश्चात मुखिया ने प्रसन्न होकर रामू को अच्छे पैसे दिए और ढेर सारी मिठाइयां घर ले जाने को दी।
मिठाइयों को एक गठरी में बांधकर रामू गांव के रास्ते जाने लगा। रास्ते में एक घना जंगल था और रामू को शाम भी हो गई थी और रामू जंगल से जा रहा था कि तभी अचानक रामू के सामने एक चुड़ैल आ गई। रामू चुड़ैल को देखकर बहुत डर गया फिर डर के मारे वहीं रुक गया। इतने में चुड़ैल रामू को देखना खूब जोर से हंसने लगी और बोली – अच्छा हुआ जो तू आ गया मैं कितने दिनों से भूखी थी अब तू मेरा भोजन बनेगा।
डरते हुए रामू बोला – यदि आप मुझे खा लोगी तो मैं कभी भी अपने गांव नहीं जा पाऊंगा और मैं गांव में नहीं जाऊंगा तो लोग समझ जाएंगे कि मैं इस जंगल से आया था और तुमने मुझे खा लिया तो तुम्हें हमेशा ही भूखा रहना पड़ेगा। यदि मैं तुम्हें अपने बदले खाने के लिए कुछ दे दूं तो।
रामू की बात सुनकर चुड़ैल – बोली तू क्या दे सकता है खाने में जिससे मेरी भूख शांत हो जाए।
Real Horror Story In Hindi Real
तो फिर रामू ने गठरी में बंधी हुई ढेर सारी स्वादिष्ट मिठाइयां चुड़ैल को दे दी। चुड़ैल बहुत भूखी थी तो उसने उसी समय मिठाइयां खाना शुरु कर दी। मिठाइयां खाकर चुड़ैल बोली यह मिठाईयां बहुत स्वादिष्ट है और मुझे बहुत अच्छी लगी इसलिए मैं तुम्हें जिंदा जाने दे रही हूं लेकिन मेरी एक शर्त है कि तुम मुझे आगे भी मुझे इन मिठाइयों को ला कर दोगे।
तो रामू बोला कि वह बहुत गरीब है और मिठाइयां बनाने के लिए बहुत सारे पैसे चाहिए और वह इतने सारे पैसे कहां से लाएगा। ताकि और फिर मिठाईयां बनाएगा।
रामू की है बात सुनकर चुड़ैल बोली रुको – मैं तुम्हें सोने की मोहर देती हूं जिनको बेचकर तुम मिठाइयों के लिए सामान खरीद लेना और मिठाइयां बना लेना। इसके बाद चुड़ैल अपनी गुफा में जाकर ढेर सारी सोने की मोहर लेकर आती है और रामू को दे देती है। रामू सोने की मोहर देखकर आश्चर्यचकित रह जाता है और वह चुड़ैल से मिठाई लाने का वादा करके अपने घर चला जाता है।
इस तरह रामू ने अपने दिमाग से अपनी जान बचा ली और यह सारी बात अपनी पत्नी को बताई। जिसके बाद उसकी समझदार पत्नी ने रामू को दोबारा उस जंगल से आने के लिए मना कर दिया। इस तरह रामू की जान भी बच गई और रामू ने सोने के सिक्कों को बेचकर अपना जीवन अच्छी तरह से जीने लगा।
चुड़ैल की कहानी | The Ghost Stories in Hindi Read
लेकिन रामू और उसकी पत्नी की बातों को उसके घर पर दूध देने वाले ग्वाले ने सुन लिया तो वह वाला सोने के सिक्के वाली बात अपनी पत्नी को बता देता है। ग्वाले की पत्नी बहुत लालची थी तो वह बोली कि आप भी जंगल में मिठाइयां लेकर जाना और चुड़ैल से सोने की मोहर लेकर आना। फिर वह ग्वाला जंगल में जाने को तैयार हो जाता है।
दूसरे दिन ग्वाला खूब ढेर सारी मिठाइयां लेकर जंगल जाता है जहां उसकी मुलाकात चुड़ैल से होती है और वह अपनी जान के बदले चुड़ैल को मिठाइयां दे देता है फिर चुड़ैल ने उसे अपने पेड़ चुड़ैल उसे भी पेड़ के पास बनी अपनी गुफा से सोने के सिक्के लाकर दे देती है। ग्वाला भी सोने के सिक्के लेकर बहुत खुश होता है। जिसके पश्चात ग्वाला सोने के सिक्के लेकर घर आता है तो वह अपनी पत्नी को बताता है कि चुड़ैल ने एक पेड़ की गुफा से उसे सोने के सिक्के ला कर दिए थे।
जिसके बाद ग्वाले की लालची पत्नी ने कहा कि वह पेड़ को काटकर एक ही बार में सारे सोने के सिक्के निकाल ले। अपनी पत्नी के अनुसार ठीक वैसा ही ग्वाले ने किया लेकिन पेड़ को काटते हुए देखकर चुड़ैल बहुत गुस्सा हो गई और उसने वही ग्वाले वही को मार दिया। इस प्रकार ग्वाले ने अपनी लालची पत्नी के कारण अपनी जान गवा दी।
Darawni bhoot ki kahani (bhootiya chudail ki kahani)
और कहानी पढ़िए:-
मजेदार भूत की कहानी | Bhoot Ki Kahani
मैं अकेला और वो एक भयानक रात | Bhoot ki kahani in hindi
Top 51 Moral Stories In Hindi In Short
सबसे बड़ी चीज (अकबर-बीरबल की कहानी)
कानून के दरवाजे पर-फ़्रेंज़ काफ़्का
करोड़पति कैसे होते हैं – मैक्सिम गोर्की
Top 91 Short Story In Hindi For Kids
अगर आप ऐसी ही अनोखी, शानदार और सूझ बूझ भरी कहानियाँ पढ़ने के शौकीन हैं तो इस ब्लॉग पर दोबारा जरूर आइए और COMMENT और SHARE भी करना न भूलें।
शुक्रिया
I like ghost story
Thank u…i will write more ghost stories….keep visiting