दूध न पीने वाली बिल्ली (तेनालीराम की कहानी) | Tenali rama story in hindi

तेनालीराम Short Stories in Hindi (राजा कृष्णदेव की कहानियां)

Tenali rama story in hindi: दक्षिणी भारत में एक शहर विजयनगर का एक राजा था, जिसका नाम कृष्ण देव राय था। एक बार विजयनगर में चूहों की संख्या अत्यधिक बढ़ गई, उन चूहों से विजय नगर के सभी लोग बहुत परेशान थे ।

सभी चूहे विजय नगर के लोगों पर आफत बन चुके थे। वह सभी चूहे वहां रहने वाले निवासियों का बहुत नुकसान करते वो चूहे लोगों के कपड़े कुतर देते और फसल का नुकसान करते। इसके रहते वहां के सभी लोगों ने राजा के पास जाने का निर्णय लिया। अगले दिन वह सभी लोग राजा के पास पहुंचे और इस समस्या का समाधान करने को कहा।

राजा उस समस्या को देखते एक समाधान निकाला। उन्होंने उन सभी लोगों को घर में एक बिल्ली पालने को कहा और उन सभी लोगों को एक-एक गाय दे दी।

महाराज ने तेनालीराम को भी एक बिल्ली और एक गाय दे दी।

बिल्लियों के आने से उस शहर की चूहों की समस्या बहुत कम हो गई, परंतु लोगों पर बस एक समस्या थी कि उन बिल्लियों को समय पर दूध पिलाना और गायों की देखभाल करना। दूध पीकर बिल्लियां कुछ ही दिनों में बहुत मोटी और सुस्त हो गई जिसके कारण वह एक कदम चल भी नहीं सकती थी। बिल्लियां बस दूध पीकर पूरे दिन सोती रहती थी। राजा द्वारा दी गई तेनालीराम की बिल्ली मोटी और सुस्त हो गई, जिसके कारण वह भी पूरे दिन सोती रहती थी।

तेनालीराम अपनी बिल्ली को सुस्त देखकर उसके दिमाग में एक योजना आई। वह अगले दिन बिल्ली को हमेशा की तरह दूध तो दिया परंतु इस बार दूध अत्यंत गर्म था, इतना गरम की बिल्ली को लगाते ही उसका मुंह जल जाए। इसी के चलते तेनालीराम की बिल्ली कई दिनों तक दूध नहीं पी पाती और वह वापस पहले की पतली होने लगी। अब तेनालीराम की बिल्ली पहले की तरह फुर्तीली हो चुकी थी। एक दिन राजा सभी बिल्लियों का निरीक्षण करने के लिए पहुंचा उसने तेनालीराम और शहर के सभी निवासियों को एक जगह बुलाया।

जब राजा ने तेनालीराम की बिल्ली को अन्य बिल्लियों की बजाए दुबली पतली पाया तो राजा ने तेनालीराम को इसका कारण पूछा। तब तेनालीराम ने बताया कि उसकी बिल्ली ने दूध पीना छोड़ दिया है। इस बात पर राजा ने विश्वास नहीं किया और उस बिल्ली के सामने दूध से भरा हुआ कटोरा ला रखा। जब बिल्ली ने उस भरे हुए दूध की कटोरी को देखा तो उसने सोचा कि वह भी इतना गरम है कि जब वह उसमें मुंह डालेगी तो उसका मुंह जल जाएगा।

इसी डर से बिल्ली दूध के कटोरे के पास आने के बजाय वहां से भाग खड़ी हुई।

यह देख कर सभी लोग आश्चर्यचकित हो गए और तेनालीराम से पूछने लगे राजा ने भी तेनालीराम को इसका कारण पूछा तब तेनालीराम ने बताया कि “जब सेवक ही आलसी हो जाए तो वहां मालिक पर ही बोझ बन जाता है।”

जो कि इन सभी बिल्लियों के साथ हुआ है। तेनालीराम ने बताया कि वह अपनी बिल्ली को रोज गर्म दूध से भरा हुआ कटोरा देता, जब वह बिल्ली अपना मुंह उस कटोरे में दूध पीने के लिए डालती तो उसका मुंह जल जाता, जिसके रहते वह बिल्ली उस दूध को नहीं पीती और अपना खाना तलाशने के लिए स्वयं बाहर चली जाती और अपनी मेहनत से खाना तलाशती।

कुछ ही दिनों में मेरी बिल्ली चुस्त और फुर्तीली हो गई। उसके सामने दूध से भरा हुआ ठंडा कटोरा भी रख दे तो भी वह उस दुध को नहीं पीती। वह अपना शिकार स्वयं ही खोजने जाती इसीलिए जब आपने उसके सामने दूध से भरा हुआ कटोरा रखा तो उसने नहीं पीया।

तेनालीराम ने इसी बात पर राजा को कहा कि अपने सेवक को कभी आलसी बनते देख उस पर पकड़ बनाए रखनी चाहिए। जिससे कि वह हमेशा चुस्त रहे और अपने काम के प्रति समर्पित रहे।

राजा को तेनालीराम की यह बात बहुत पसंद आई। राजा ने तेनालीराम को हजार स्वर्ण मुद्राएं उपहार में दे दी।

शिक्षा: हमें किसी को इतना भी आराम नहीं देना चाहिए कि वह बहुत आलसी बन जाए अन्यथा वह हम पर ही मुसीबत बन जाए। (1)

और कहानी पढ़िए:-

नली का कमाल-Tenali rama story in hindi

अंतिम इच्छा : तेनालीराम की कहानी इन हिन्दी

बुखार का इलाज (Sheikh Chilli Story In Hindi)

4 चोर और शेख चिल्ली की कहानी (Sheikh Chilli Ki Kahani)

10 मोटिवेशनल कहानी इन हिंदी

मजेदार पंचतंत्र कहानियां

सबसे बड़ी चीज (अकबर-बीरबल की कहानी)

कानून के दरवाजे पर-फ़्रेंज़ काफ़्का

 करोड़पति कैसे होते हैं – मैक्सिम गोर्की

Top 91 Short Story In Hindi For Kids

अगर आप ऐसी ही अनोखी, शानदार और सूझ बूझ भरी कहानियाँ पढ़ने के शौकीन हैं तो इस ब्लॉग पर दोबारा जरूर आइए और COMMENT और SHARE भी करना न भूलें।

शुक्रिया

You may also like...

3 Responses

  1. lifewingz says:

    very interesting story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *