बेवफा की वापसी- रियल लव स्टोरी इन हिंदी | Love Story’ in Hindi

रियल लव स्टोरी इन हिंदी: तो जनाब ये किस्सा है हमारे लड़कपन का जिसको टीन ऐज भी कहते है।

हमारे नाना जी के घर के नज़दीक दो अति सुंदर बहने रहती थी, जो हमेशा एक साथ अपने छज्जे में जिसको बॉलकोनी भी कहते है खड़ी होती, बाहर जाती तो साथ जाती थी।

हम थोड़े बदमाश और शरारती टाइप के थे मगर हमको लड़कियों की शराफत और सादगी बहुत आकर्षित करती थी।

सब तरफ से जांच करवाने पर, ये ही पता चलता था कि ये दोनों बहने किसी को आंख उठाकर भी नही देखती और हमेशा साथ रहती है।

अब हमने अपनी नज़रे उठाकर उनको देखना शुरू किया तो हमको उन दोनों में से बड़ी वाली बहन अच्छी लगी।

अब हमने नैन मटक्का शुरू किया तो समस्या ये आ गई कि दोनों ही देखकर मुस्कुराने लगी। 🙁

अब हम शुरू से रेलवे के रिजर्वेशन प्रणाली के समर्थक रहे है तो भला हम क्यों किसी को वेटिंग लिस्ट से बाहर करते।

Real Love Story in Hindi (Heart Touching Love Story’ in Hindi)

सो हमने सावधानी से दोनो को आंखों में आंखे डालकर मुस्कुराते हुए गर्दन को एक तरफ कभी दूसरी तरफ करके मुस्कुराहटों का हसीन हमला शुरू कर दिया। 🙂

इस बात का खास ख्याल रखा कि जब एक को देखे तो दूसरी ना देखे। और दोनो को ये ही लगे कि हम उसी को देख रहे है।

हमको उस समय दोस्तो को कोड नाम देना बहुत पसंद और सुविधाजनक लगता था सो हमने उन बहनों को भी कोड नाम दिया।

बड़ी वाली का नाम हमने चिल्गोज़ा और छोटी का चेरी🍒रखा।

अब बस यूं ही नज़रे मिलाते हटाते नज़रो से बातचीत चल ही रही थी कि चिल्गोज़ा जो हमको पसंद थी उसकी मुस्कान हमको इशारा देने लगी कि वो हमारी आरक्षण नीति को पहचान गई है।

अब हम ज्यादा रिस्क ले नही सकते थे तो हमने चिलगोजे पर से अपना फोकस हटाकर चैरी पर ध्यान केंद्रित कर दिया।

नई लव स्टोरी हिंदी (romance love story in hindi)

एक दिन अचानक हम टहल रहे थे तो चैरी साईकल चलाती हमारे पास एक गली में शाम ढलते वक़्त आई और बोली….क्या बात करनी है आपको बोलो ?….हम अवाक हुए इस वार्तालाप रूपी हमले से संभालते हुए सुरक्षित दूरी बनाते हुए बोले…क्यों तुमको नही पता कि मैं क्या कहना चाहता हूँ ?…..वो मुस्कुराकर सर झुकाते हुए नज़रे उठाकर बोली..तो बोलिये ना…हमने अब भी सुरक्षा को प्राथमिकता समझकर कहा…देखो तुम जाऒ कोई देख लेगा। तुमको पता ही है कि हम क्या कहेंगे तो क्यों नही तुम मेरी अनकही समझकर मुझे जवाब दे देती।

अब वो शर्माकर अपनी साईकल पर बैठकर पैंडल मारते हुए बोली…लव यू💘…और चली गई।

झूठ नही कहूँगा। उस दिन वाकई गर्म हवाओं में भी ठंडक महसूस होने लगी, खुशी का तो मानो कोई ठिकाना ही नही था। ज़ोर की भूख लगने लगी। बिना बात के मुस्कुराहट ने हमारे होंठो पर घर बना लिया था।

अब तो इश्क़ सातवे आसमान पे था। दिल का कनेक्शन ऐसा की हम दिल मे याद करते थे और वो अपनी बॉलकोनी में आ जाती थी।

वो ना भी दिखे तो धूप में सूखता उसका दुपट्टा भी दिल को सुकून दे देता था।

उसने बहुत से प्रेमपत्र हमको लिखे, पत्रों में हमारा दर्जा भगवान जैसा वो लिखती थी, उसकी दी हुई उसकी तस्वीर शर्ट के अंदर रखकर हमको ऐसा लगता था कि कोई कवच पहन लिया हो। कभी भी किसी से घुसाबाज़ी हो जाती तो उस तस्वीर के अहसास भर से हमको दर्द नही होता था। हम हर लड़ाई जीतते थे।

हमने एक साथ जीवन जीने का कोई वादा कभी इसलिए नही किया क्योंकि एक दूसरे के बिना भी रहना पड़ सकता है ये सोच ही नही आती थी।

इसी दौरान हमारे नाना जी का देहांत हो गया और हमारा आना जाना और चेरी से मिलना कम हो गया।

इश्क़ पूरे शबाब पर था, और इस कदर था कि हम घर का समान लेने भी जाते तो 9 किलोमीटर दूर चैरी के घर का चक्कर लगाकर समान लाते।

चैरी भी बेइंतिहा मोहब्बत करती थी, जो हमको महसूस भी होती थी।

बेवफा लव स्टोरी इन हिंदी (Long Sad Love Story)

इस सब के बीच एक बार हम चैरी के घर के नजदीक पार्क में उसके आने का इंतेज़ार अपने 2 दोस्तों के साथ कर रहे थे कि वो शाम के अंधेरे में हमारे नज़दीक आई और बोली….मुझे आपसे कोई मतलब नही रखना है, मैं सिर्फ ये कहने आई हूँ कि आप मेरी फ़ोटो और लेटर्स मुझे वापिस कर दो और मेरी जिंदगी से चले जाओ।

अब आप इसको हमारी ईगो कहिये या जो भी, हमने चैरी से नही पूछा कि क्यों ऐसा कर रही हो ?..हालांकि हमने उसके चेहरे पर शर्मिंदगी देखी थी, क्योंकि वो जो कह रही थी उसके पीछे उसके पास कोई कारण नही था।

हम उसके जाने के बाद दोस्तों से जाने को कहकर उसी पार्क में बैठकर घंटो आंसू बहाते रहे।

अगले दिन हमने ईमानदारी से उसके सब लेटर्स और फ़ोटो, उसको दी, तो उसने कहा…सुनो आप मुझे 1500 रुपये उधार दे सकते हो, हमने बिना कुछ कहे वो पैसे उसको दिए और चश्मे के पीछे अपनी नम आंखों को छुपाते हुए बाइक स्टार्ट करके चल दिये।

उसके बाद हमने उस गली की तरफ कभी मुड़कर नही देखा। हमको ऐसा धोखा मिला था जिसमे हमारी कोई गलती नही थी और ना ही हमको हमारी गलती बताई गई थी।

हमने तो अपनी तरफ से पाक मोहब्बत की थी, कभी शारीरिक संबंधों के बारे में कोई सोच भी नही आई थी, फिर भी हमारे साथ ऐसा हुआ तो ये असहनीय था हमारे लिए मगर हम सब इसलिए सह गए क्योंकि हमारी मोहब्बत थी वो, और उसकी खुशी या फैसले के आगे हम कोई दलील पेश करके खुद को कमज़ोर नही दिखाना चाहते थे।

हम यू भी अपने को संभालकर रखते थे क्योंकि हमको अपनी पहली मोहब्बत यानी अपनी माँ की चिंता खुद से ज्यादा रहती थी। इसलिए खुद को नुक्सान पहुँचाकर अपनी माँ को तकलीफ देने का गुनाह हम कभी करने की सोच भी नही सकते थे।

अब क्योंकि हमारी मोहब्बत सच्ची थी। और हमने कभी ज़ोर ज़बरदस्ती या कोई गलती मोहब्बत के दौरान नही की थी तो सब्र रहता था कि जो भी हो, हम गलत नही है, और हमने कभी अपनी मोहब्बत का बुरा नही सोचा, और कभी लव लेटर या फ़ोटो दिखाकर अपनी मोहब्बत को बदनाम भी नही किया।

अच्छा करने का अहसास ही सुकून देने को काफी था, महबूबा तो नही थी मगर, हमारा इश्क़ हमारे दिल मे बाकी था।

Short Love Story in Hindi

छः साल बाद :-

वो फिर हमको अचानक से मिली। उसकी शादी हो चुकी थी, हमारी बातचीत फिर शुरू हुई, बातचीत की वजह, वो उधार दिए पैसे लौटाना चाहती थी।

बातचीत होते हुए एक बार फिर वो हमारे इश्क़ में गिरफ्तार हो गई, वो हमसे बात करती तो करती ही रहती, हमने समझाया कि ये सब अब गलत है तो वो बोली ठीक है कुछ भी गलत नही होगा हम दोस्त तो रह सकते है ना, हमने हाँ कहा, मगर हम जानते थे कि वो मोहब्बत करने लगी है।

एक रोज़ हम मिले, और उसने बताया कि वो हमको अपनी सहेली के भाई से उस वक़्त मोहब्बत करने की वजह से छोड़कर चली गई थी, बाद में उसने उसके साथ बहुत दुःख भोगे।

उसने कहा तुमने एक बार भी मुड़कर नही देखा, कभी मिलने भी नही आये, जानने की कोशिश भी नही की मेरे बारे में। मैं तुमको याद करती थी, तुम्हारी अच्छाई मुझे हमेशा याद रही कि कैसे तुमने कभी मुझे किसी बात के लिए मजबूर नही किया। मेरे मांगने पर सभी लेटर्स फ़ोटो भी दे दिए थे।

मैंने कहा ये सबका अब कोई फायदा नही। मेरा प्यार मेरे में सीमित है। मैं तुमको कोई तकलीफ तब भी नही देना चाहता था और अब भी नही दूँगा।

दोस्तो की तरह हमारी बाते होती रही इसी दौरान एक दिन उसने कहा वो मुझसे मिलना चाहती है। मैंने उसको मिलने को मना कर दिया। वो नही मानी और मेरे घर आ धमकी।

मैंने उससे कहा क्या हुआ क्यों मिलना था ?

sad love story in hindi (रुलाने वाली लव स्टोरी)

वो बोली मुझे आपके गले लगना है..बस एक बार..मैं कुछ कह पाता उससे पहले वो लिपट गई मुझसे और इतना रोई की क्या कहूँ।

उस भावुक पल में मुझे एहसास हुआ कि वो खुद पर काबू रख पाने में नाकाम हो रही है, तो मैंने बिना उसके कुछ कहे कहा…तुम फिक्र ना करो। मैं माँ की कसम खाकर कहता हूँ कि तुम्हारे साथ कुछ भी गलत नही करूँगा।

वो आधे घंटे मेरे गले लगकर रोई…जब जाने लगी तो उसकी आँखों मे मोहब्बत की जगह इज़्ज़त थी।

उसने मेरे हाथ को अपने माथे से लगाकर आंसुओ से भिगोते हुए कहा…कोई और होता तो शायद बदला लेने के लिए आज मेरा जीवन बर्बाद कर देता। मगर तुम जानते थे कि आज मैं तुमको नही रोकती क्योंकि मैं बहक गई थी, तुमने तब भी मुझे संभाला, और तुम खुद को काबू में रख सको इसलिए माँ की कसम का सहारा लिया।

काश तुमको मैंने धोखा नही दिया होता। आज मुझे एहसास हो रहा है कि मैंने कितनी बड़ी गलती की थी।

बस उसके इन भावुक शब्दो ने मेरे पुराने ज़ख्मो पर मरहम का काम किया। और किसी का भला करने के अहसास से दिल भर आया। एक सुकून सा महसूस हुआ।

sade love story in hindi

अब हमने फैसला किया कि हम अब कभी नही मिलेंगे क्योंकि हमारे मिलने से उसका शादी-शुदा जीवन खराब हो सकता था। हम केवल अच्छे दोस्त रहने का वादा करके जुदा हो गए। और फिर कभी नही मिले।

अब बस जब भी वो तकलीफ में होती है तो फ़ोन पर बात होती है। और उसकी तकलीफ दूर होने पर बात खत्म हो जाती है।

ये भी अच्छा है। तकलीफ में लोग उसे ही याद करते है जो दिल के करीब होते है।

इसलिए जनाब हमने अपने अनुभव से ये ही सीखा है कि जब आप किसी से प्यार करते है तो उसका बुरा करने की सोच भी नही सकते।

आप सही और सच्चे है तो आपकी सच्चाई आपको एक दिन सम्मान जरूर दिलवाएगी।

इसलिए बदला लेने या खुद का बुरा करने से बेहतर है अपनी नाकाम मोहब्बत को अपने दिल मे सहेजकर रखना।

मोहब्बत से भी अगर कुछ बड़ा है, तो वो है महबूबा से मोहब्बत के साथ इज़्ज़त पाना। और इज़्ज़त आपको आपके अच्छे कर्म आज नहीं तो कल जरूर दिलवा देंगे। धन्यवाद!!

सोर्स: नवीन धार

और रोचक कहानी पढ़िए:-

कहाँ खो गयी थी तुम | Romantic Love Story In Hindi

अहम -Sade love story in hindi

मुझको रुला दिया -Sad Love Story In Hindi

ऋषि का पहला प्यार-Story In Hindi Love

मोस्ट अर्जेंट– नई लव स्टोरी हिंदी

खामोश मुहब्बत-लव स्टोरी इन हिन्दी

नली का कमाल-तेनाली राम कहानी

10 मोटिवेशनल कहानी इन हिंदी

Top 51 Moral Stories In Hindi In Short

मजेदार पंचतंत्र कहानियां

सबसे बड़ी चीज (अकबर-बीरबल की कहानी)

कानून के दरवाजे पर-फ़्रेंज़ काफ़्का

 करोड़पति कैसे होते हैं – मैक्सिम गोर्की

अगर आप ऐसी ही अनोखी, शानदार और सूझ बूझ भरी कहानियाँ पढ़ने के शौकीन हैं तो इस ब्लॉग पर दोबारा जरूर आइए, COMMENT और SHARE करना भी न भूलें।

शुक्रिया

You may also like...

2 Responses

  1. AkhileshJaan says:

    मोहब्बत से भी अगर कुछ बड़ा है, तो वो है महबूबा से मोहब्बत के साथ इज़्ज़त पाना। और इज़्ज़त आपको आपके अच्छे कर्म आज नहीं तो कल जरूर दिलवा देंगे। धन्यवाद!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *